छात्रवृत्ति लेने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​

छात्रवृत्ति लेने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​

About the author
Caroline

1 thought on “छात्रवृत्ति लेने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​”

  1. Answer:

    प्रश्न : छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र।

    दिनांक : दिन / महीना / साल

    सेवा में,

    प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी

    आदर्श उच्च विद्यालय

    पालम, दिल्ली 110077

    विषय : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र।

    आदरणीय महोदय / महोदया,

    सविनय निवेदन यह है मैं आपके स्कूल के कक्षा 9 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी बहुत दिनों से बीमार चल रहे है। वो एक रिटायर कर्मचारी है उनकी पेंशन से उनकी दवाई का खर्च ही बहोत मुश्किल से चल पता है। परिवार में कमाई का और कोई साधन नहीं है। घर के खर्च के लिए मेरी माता जी को भी कई घरो का काम करना पड़ता है। इसलिए पारिवारिक आर्थिक संकट के कारण मै अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हूँ। मेरी स्कूल फीस प्रति माह एक हजार रूपए है लेकिन मैं इस वित्तीय संकट के कारण प्रति माह एक हजार रूपए का भुगतान करने में असमर्थ हूँ।

    मैं एक मेधावी छात्र रहा हूँ। खेल और बहोत सी प्रतियोगिताओ में बहोत से इनाम जीत चूका हूँ।मै अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल आता हूँ और आने वाले समय में भी मै हमेशा अच्छा करना चाहता हूँ । अतः आपसे निवेदन करता हु की मुझे छात्रवृति प्रदान कर कृतार्थ करे। आपकी कृपा दृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी।

    धन्यवाद!

    आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

    आपका नाम :

    कक्षा :

    अनुक्रमांक :

    Reply

Leave a Reply to Ella Cancel reply