पिताजी को पत्र लिखकर यह सूचना दो कि आपको स्कूल का ‘सर्वश्रेष्ट विद्यार्थी पुरस्कार ‘मिला है​

पिताजी को पत्र लिखकर यह सूचना दो कि आपको स्कूल का ‘सर्वश्रेष्ट विद्यार्थी पुरस्कार ‘मिला है​

About the author
Amaya

1 thought on “पिताजी को पत्र लिखकर यह सूचना दो कि आपको स्कूल का ‘सर्वश्रेष्ट विद्यार्थी पुरस्कार ‘मिला है​”

  1. Explanation:

    पूजनीय पिताजी

    मैं आशा करता हूं कि आप सब वहां सब कुशल होंगे

    हर साल की तरह इस साल भी हमारे विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चुनाव हो रहा है तो इस साल हमारे विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार मुझे मिला है मुझे पता है कि आपको यह बात सुनकर बहुत खुशी हो रही होगी और मैं जल्द ही आपके पास लौट कर आऊंगा मेरे विद्यालय के छात्र मुझे बहुत सारे धन्यवाद दे रहे हैं और मुझे बधाई भी दे रहे हैं हमारे अध्यापक ने मुझे शाबाशी दी और हमारे प्राध्यापक ने कहा कि तुमने हमारे विद्यालय का नाम ऊंचा किया है और मेरी मां कैसी है हमें आपके पास जल्दी लौट के आऊंगा अभी बस इतना ही समय मेरे पास खत लिखने के लिए था

    आपका बेटा अमन

    Reply

Leave a Reply to Elliana Cancel reply