छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी?​

छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी?​

About the author
Aubrey

2 thoughts on “छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी?​”

  1. ➲ 18 या 19 वर्ष की आयु में।

    ✎… शिवाजी महाराज ने 18 या 19 वर्ष की आयु में अपने राज्य को मुगलों के कब्जे से स्वतंत्र कराने का संकल्प लिया था।

    शिवाजी महाराज की जन्मतिथि के विषय में स्पष्ट मत नही है। कहीं उनकी जन्मतिथि 1627 या 1630 ईस्वी मानी जाती है। शिवाजी महाराज ने मात्र 12 वर्ष की अल्पायु में ही अपने पिता से पूना की जागीर प्राप्त की थी। सन 1646 में उन्होंने 19 वर्ष की आयु में मावले युवकों का एक दल बनाकर पुणे के निकट स्थित तोरण दुर्ग पर अधिकार कर लिया। सन 1646 में ही उन्होंने बीजापुर के सुल्तान से रायगढ़, चाकन और 1647 में बारामती, इंदरपुर, सिंहगड़ तथा पुरंदर के दुर्ग हथिया लिए। 1656 में शिवाजी ने कोंकण में कल्याण और जावली का दुर्ग भी अपने कब्जे में कर लिया। सन 1656 में उनका राज्याभिषेक हुआ और उन्होंने अपनी राजधानी रायगढ़ बनाई।

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ के बारे में कुछ और जानें —▼

    पुरंदर की संधि में क्या प्रावधान थे?

    https://brainly.in/question/12913325

    मराठों के उदय में शिवाजी का योगदान बताइए।

    https://brainly.in/question/12913105

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    Reply
  2. प्रश्न :- छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी ?

    उतर :- छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु 18 वर्ष थी l

    व्याख्या :-

    • छत्रपति शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था l
    • उनकी माता ने बचपन में ही शिवाजी को रामायण, महाभारत , देशभक्ति तथा वीरता की कहानियां सुनानी शुरू कर दी थी l जिसका शिवाजी के आरंभिक जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा l
    • उनके मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो गई थी l वह बचपन से ही वे उस युग के वातावरण और घटनाओं को समझने लगे थे ।
    • मराठो के अलग राज्य के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प लिया और सेना इक्कठी करने लगे l

    इस प्रकार आगे चलकर उन्होंने भारत में मराठा साम्राज्य को स्थापित किया l

    यह भी देखें :-

    वीरभद्रासन से शरीर के किस अंग को लाभ मिलता है?

    https://brainly.in/question/40389310

    Reply

Leave a Reply to Anna Cancel reply