9. भक्ति का मार्गदर्शन गुरु के द्वारा होता है। (लिंग बदलकर फिर से वाक्य लिखिए।)

9. भक्ति का मार्गदर्शन गुरु के द्वारा होता है। (लिंग बदलकर फिर से वाक्य लिखिए।)

About the author
Kylie

2 thoughts on “9. भक्ति का मार्गदर्शन गुरु के द्वारा होता है। (लिंग बदलकर फिर से वाक्य लिखिए।)<br />​”

  1. भक्ति का मार्गदर्शन गुरु के द्वारा होता है। लिंग बदलकर वाक्य इस प्रकार है…

    भक्ति का मार्गदर्शन गुरु के द्वारा होता है। (ये वाक्य पुल्लिंग में है, इसका लिंग बदलकर स्त्रीलिंग में परिवर्तन होगा)

    ➲ भक्ति का मार्गदर्शन गुरुमाता के द्वारा होता है।

    गुरु का स्त्रीलिंग गुरु ही होता है, लेकिन यहाँ पर कर्ता का लिंग परिवर्तन पर जो दिया गया है, इसलिये इसका स्त्रीलिंग गुरुमाता ही होगा।

    ✎… संज्ञा के जिस रुप से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं। किसी संज्ञा की संख्या का पता चलने पर वह वचन कहलाता है।

    वचन के दो भेद होते हैं…

    एकवचन और बहुवचन।

    एकवचन में किसी एक व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान का बोध होता है, जबकि बहुवचन में दो या दो से अधिक वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान आदि का बोध होता है।

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    ✎…

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

    लड़के सब से ज्यादा प्रसन्न हैं। लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए ।

    https://brainly.in/question/39966278

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    Reply

Leave a Reply to Mackenzie Cancel reply