आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं। भारी बारिश हो रही है, तब अचानक आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं, और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं।एक काफी बूढ़ी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है। एक पुराना दोस्त जिसने एक बार आपकी जिंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो की बिल्कुल सही जीवन साथी प्रतीत होता है, जिसे आप सपने में देख रहे थे। आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं । ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?
Answer:
अगर मैं गाड़ी चलाता तो मैं सबसे पहले उस बूढ़ी औरत को और अपने दोस्त को बैठा कर उन्हें उनकी बताई हुई जगह पर पहुंचा देता ।
उसके बाद फिर मैं दोबारा लौटकर आता और फिर मैं उस तीसरे व्यक्ति जो आपका जीवन साथी प्रतित होता है उसे लेने आता।
धन्यवाद