आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्

आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्र लिखिए।​

About the author
Kaylee

1 thought on “आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्”

  1. आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्र लिखिए।​

    वर्मा निवास ,

    गोवा शहर ,

    प्रिय रितु ,

    हेलो रितु आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। मैं इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हारा धन्यवाद करना चाहती हूँ | तुमने गोवा में मिलकर , मेरी यात्रा अविस्मरणीय बना दी है | तुम बहुत अच्छी इंसान हो और मेरी बहुत अच्छी मित्र बन गई हो | तुमने मेरी गोवा की यात्रा में घुमाने में बहुत मदद की | मेरी यात्रा को एक अविस्मरणीय यात्रा बना दी , जिसे मैं कभी नहीं भूलती | मैं आप दिन से धन्यवाद करना चाहती हूँ |

    रितु तुम अब मेरे शहर शिमला घूमने आना | मैं तुम्हें पर्वतीय स्थल दिखाउंगी | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |

    तुम्हारी सहेली ,

    ज्योति |

    Reply

Leave a Reply to Eva Cancel reply