(ख) सूरदास के पद के आधार पर बताइए कि गोपियों को ऐसा क्यों लगता है कि मथुरा जान के पश्चात् श्रीकृष्ण चतुर हो गए है?​

(ख) सूरदास के पद के आधार पर बताइए कि गोपियों को ऐसा क्यों लगता है कि मथुरा जान के पश्चात् श्रीकृष्ण चतुर हो गए है?​

About the author
Adalyn

2 thoughts on “(ख) सूरदास के पद के आधार पर बताइए कि गोपियों को ऐसा क्यों लगता है कि मथुरा जान के पश्चात् श्रीकृष्ण चतुर हो गए है?​”

  1. Answer:

    कृष्ण के मथुरा चले जाने पर वह शांत भाव से श्री कृष्ण के लौटने की प्रतीक्षा कर रही थीं। … प्रेम के बदले प्रेम का प्रतिदान ही प्रेम की मर्यादा है, लेकिन कृष्ण ने गोपियों के प्रेम रस के उत्तर में योग का संदेश भेज दिया। इस प्रकार कृष्ण ने प्रेम की मर्यादा नहीं रखी। वापस लौटने का वचन देकर भी वे गोपियों से मिलने नहीं आए।

    Reply
  2. श्रीकृष्ण के मथुरा चले जाने से दुखी गोपियों की भावनाओं का बड़ा मार्मिक चित्रण हुआ है। वे उद्धव से अनुरोध करती हैं कि योग और ज्ञान की शिक्षा उनको दें जिनका किसी से दृढ़ प्रेम-भाव नहीं है। हमारे मन, वचन और कर्म में तो श्रीकृष्ण दृढ़ता से समाए हुए हैं।

    Reply

Leave a Reply to Ayla Cancel reply