वर्ष 2021 में पर्सीवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा​

वर्ष 2021 में पर्सीवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा​

About the author
Madelyn

2 thoughts on “वर्ष 2021 में पर्सीवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा​”

  1. HELLO DEAR,

    GIVEN:– वर्ष 2021 में पर्सीवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा था?

    ANSWER:-

    दृढ़ता मंगल ग्रह पर जेजेरो क्रेटर में दोपहर 3:55 बजे (गुरुवार) 18 फरवरी 2021 को उतरी है।

    नासा जर्मन सिल्वर हेल्दी कोम्बैट लाल ग्रह मंगल पर टचडाउन सुरक्षा के लिए नवीनतम है।जब मुद्रास्फीति को ध्यान में रखा जाता है तो उत्सर्जन संरचना की लागत 2.7 बिलियन डॉलर 22.9 बिलियन डॉलर बढ़ जाती है।

    THANKS.

    Reply
  2. ¿ वर्ष 2021 में पर्सीवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा​ ?

    ➲ मंगल ग्रह पर

    ✎… ‘पर्सीवेरेंस’ नामक अंतरिक्ष इसी वर्ष 2021 के फरवरी महीने में मंगल ग्रह पर उतरा। ये अंतरिक्ष यान अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ द्वारा बनाया गया था। इस अंतरिक्ष यान को मंगल ग्रह पर भेजने का उद्देश्य वहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करना और मिट्टी, पत्थर आदि के जरूरी नमूने इकट्ठे करना है, ताकि पृथ्वी पर उसका अध्ययन किया जा सके। इस यान को 30 जुलाई 2020 को नासा ने एटलस-5 राकेट से अंतरिक्ष में छोड़ा था।

    ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

    Reply

Leave a Reply to Cora Cancel reply