2. कोरोना योद्धाओं का अविस्मरणीय योगदान विषय पर 200 से 250 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए|​

2. कोरोना योद्धाओं का अविस्मरणीय योगदान विषय पर 200 से 250 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए|​

About the author
Everleigh

1 thought on “<br />2. कोरोना योद्धाओं का अविस्मरणीय योगदान विषय पर 200 से 250 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए|​”

  1. Answer:

    भोपाल : मंगलवार, फरवरी 2, 2021, 20:24 IST

    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना काल में किये गये कार्यों के लिये कोरोना योद्धाओं के योगदान को अविस्मरणीय निरूपित किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना योद्धाओं को फरवरी माह में कोरोना मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

    डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के उस दौर में जब आम व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल रहा था, उस समय पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौसम की मार की परवाह किये बगैर सड़कों पर खड़े होकर अपना कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे थे। इसी प्रकार महामारी की भयावहता के कारण जब परिजन कोरोना पीड़ितों से मिलने के लिये भी तैयार नहीं थे, उस दौर में स्वास्थ्य विभाग के योद्धाओं ने कोरोना मरीजों का उ

    पचार कर मानवता की बेमिसाल तस्वीर प्रस्तुत की है। ऐसे योद्धा हम सबके लिये वंदनीय और अभिनंदनीय हैं

    Reply

Leave a Reply to Allison Cancel reply