विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण है इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए shabd Seema 100 About the author Harper
विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण। Explanation: विज्ञान के विभिन्न आविष्कार मनुष्य के लिए चमत्कार साबित हुए है। समाज की प्रगति के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। परंतु, जिस तरह हर एक चीज़ के फायदों के साथ दुष्परिणाम होते है, उसी तरह विज्ञान के भी नकारात्मक प्रभाव हमें झेलने पड़ रहे है। इनमें से एक है प्रदूषण। आज विज्ञान ने हर क्षेत्र में इतनी प्रगति की है कि इसके कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। गाड़ियों के अत्यधिक उपयोग से ध्वनि व वायु प्रदूषण हो रहा है। कारखानों से निकलनेवाले गंदे पानी और रसायनों से जल और मृदा प्रदूषित हो रही है। औद्योगिकरण को बढ़ाने के लिए वनोन्मूलन हो रहा है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में बदलाव हो रहे है। इसलिए, कहा गया है कि विज्ञान की उन्नति प्रदूषण का कारण है। Reply
विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण।
Explanation: