विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण है इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए shabd Seema 100​

Question

विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण है इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए shabd Seema 100​

in progress 0
Harper 2 years 2021-07-07T15:01:59+00:00 1 Answers 0 views 0

Answers ( )

    0
    2021-07-07T15:03:25+00:00

    विज्ञान की उन्नति ही प्रदूषण का कारण।

    Explanation:

    • विज्ञान के विभिन्न आविष्कार मनुष्य के लिए चमत्कार साबित हुए है। समाज की प्रगति के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  
    • परंतु, जिस तरह हर एक चीज़ के फायदों के साथ दुष्परिणाम होते है, उसी तरह विज्ञान के भी नकारात्मक प्रभाव हमें झेलने पड़ रहे है।
    • इनमें से एक है प्रदूषण। आज विज्ञान ने हर क्षेत्र में इतनी प्रगति की है कि इसके कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
    • गाड़ियों के अत्यधिक उपयोग से ध्वनि व वायु प्रदूषण हो रहा है। कारखानों से निकलनेवाले गंदे पानी और रसायनों से जल और मृदा प्रदूषित हो रही है।
    • औद्योगिकरण को बढ़ाने के लिए वनोन्मूलन हो रहा है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में बदलाव हो रहे है।
    • इसलिए, कहा गया है कि विज्ञान की उन्नति प्रदूषण का कारण है।

Leave an answer

Browse

9:3-3+1x3-4:2 = ? ( )