स्वर किसे कहते हैं ? व स्वरों के कितने भेद हैं ?

_____________
No Spamming ❌​

स्वर किसे कहते हैं ? व स्वरों के कितने भेद हैं ?

_____________
No Spamming ❌​

About the author
Athena

2 thoughts on “स्वर किसे कहते हैं ? व स्वरों के कितने भेद हैं ?<br /><br />_____________<br />No Spamming ❌​”

  1. स्वर :

    • स्वर वह वर्ण है, जो किसी अन्य वर्ण की सहायता के बिना, स्वतंत्र रूप से बोला जा सके।

    जैसे : अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।

    स्वरों के भेद

    • उच्चारण में लगने वाले समय की दृष्टि से स्वरों के दो भेद हैं –

    ह्रस्व स्वर

    दीर्घ स्वर

    व्याख्या :

    ह्रस्व स्वर वे स्वर हैं जिनके उच्चारण में कम समय (एक मात्रा का समय) लगता है।

    • , , तथा ये चार ही ह्रस्व स्वर हैं।

    ❖ दीर्घ स्वर ➝ वे स्वर हैं जिनके उच्चारण में ह्रस्व की तुलना में अधिक समय (दो मात्रा का समय) लगता है।

    • , , , , , , तथा ये सात ही दीर्घ स्वर हैं।

    ________________________________

    Reply
  2. Answer:

    Swar Kitne Prakar Ke Hote Hain? उत्तर हिंदी भाषा में स्वर के 3 प्रकार होते हैं – ह्रस्व स्वर (एक मात्रिक), दीर्घ स्वर (द्विमात्रिक) और प्लुत स्वर (त्रिमात्रिक). हिंदी वर्णमाला में 11 में स्वर हैं जिसमें 4 ह्रस्व और 7 दीर्घ स्वर हैं.

    Explanation:

    please make it a brainliest answer

    Reply

Leave a Reply to Quinn Cancel reply