प्रस्तुत कविता का केंद्र बिंदु है-
(अ) राष्ट्रप्रेम
(ब) मातृभूमि
(स) देशदर्शन
कवि अपने जीवन, घर-पर

प्रस्तुत कविता का केंद्र बिंदु है-
(अ) राष्ट्रप्रेम
(ब) मातृभूमि
(स) देशदर्शन
कवि अपने जीवन, घर-परिवार और गाँव से क्षमा-याचना करता है, क्योंकि वह-
(अ) इनके प्रति दायित्व का निर्वहन करने में स्वयं को असमर्थ पाता है।
(ब) इनके प्रति दायित्व का निर्वहन नहीं करना चाहता।
(स) इनकी अपेक्षा देश के प्रति दायित्व-निर्वाह को महत्त्वपूर्ण मानता है।
कवि जन्मभूमि पर क्या समर्पित करना चाहता है ?
(अ) अपने जीवन का संपूर्ण संगीत और कविता।
(ब) अपने जीवन का संपूर्ण संगीत।
(स) अपना सब कुछ समर्पित करके और भी कुछ समर्पित करने की भावना है।
जन्मभूमि के उपकार को किस प्रकार चुकाया जा सकता है ?
(अ) जन्मभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राण देकर।
(ब) देशवासियों से सम्मान पाकर (स) देश की सैन्य-सेवा में भरती होकर।

About the author
Valentina

1 thought on “<br /><br />प्रस्तुत कविता का केंद्र बिंदु है-<br />(अ) राष्ट्रप्रेम<br />(ब) मातृभूमि<br />(स) देशदर्शन<br />कवि अपने जीवन, घर-पर”

  1. Answer:

    कवि अपने जीवन, घर-परिवार और गाँव से क्षमा-याचना करता है, क्योंकि वह- इनकी अपेक्षा देश के प्रति दायित्व-निर्वाह को महत्त्वपूर्ण मानता है।

    कवि में जन्मभूमि पर – अपना सब कुछ समर्पित करके और भी कुछ समर्पित करने की भावना है।

    जन्मभूमि के उपकार को – जन्मभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राण देकर चुकाया जा सकता है |

    Explanation:

    Hope it helps! 😀 😀

    Reply

Leave a Comment