कबीर की ‘साखी’ की प्रासिंगगकता को जीवन प्रसिंगों से उदाहरर् देकर स्ऩष्ट कीज़जए।​

कबीर की ‘साखी’ की प्रासिंगगकता को जीवन प्रसिंगों से उदाहरर् देकर स्ऩष्ट कीज़जए।​

About the author
Kaylee

2 thoughts on “कबीर की ‘साखी’ की प्रासिंगगकता को जीवन प्रसिंगों से उदाहरर् देकर स्ऩष्ट कीज़जए।​”

  1. ANSWER

    कबीर की साखियाँ कबीर के अनुभव और गहनता से खोजे गए सत्य पर आधारित है। उनकी हर साखी मनुष्य को सीख सी देती प्रतीत होती है। इन साखियों में हमें कई जीवन मूल्यों की झलक मिलती है; जैसे-

    • मनुष्य को सदैव ऐसी वाणी बोलना चाहिए जिससे बोलने और सुनने वाले दोनों को ही सुख और शीतलता मिले।

    • मनुष्य को अहंकार का त्याग कर देना चाहिए।

    • अपने आलोचकों को अपने आसपास ही जगह देना चाहिए ताकि व्यक्ति का स्वभाव परिष्कृत हो सके।

    • ईश्वर प्राप्ति के लिए मनुष्य को उचित प्रयास करना चाहिए जिसके लिए यह समझना आवश्यक है कि उसका वास घट-घट में है।

    hope it helps you

    Reply

Leave a Comment