घरेलू उदयोगों को बढ़ावा देने के लिए और कारीगरों की भलाई के लिए आप क्या करना चाहेंगे (60–80) शब्दों में अनुच्छेद लिखिए​

घरेलू उदयोगों को बढ़ावा देने के लिए और कारीगरों की भलाई के लिए आप क्या करना चाहेंगे (60–80) शब्दों में अनुच्छेद लिखिए​

About the author
Reagan

1 thought on “घरेलू उदयोगों को बढ़ावा देने के लिए और कारीगरों की भलाई के लिए आप क्या करना चाहेंगे (60–80) शब्दों में अनुच्छेद लिखिए​”

  1. Answer:लघु उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो सबसे अधिक रोजगार देता है. और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है. आज के दौर में बेरोजगारी और अर्द्ध-बेरोजगारी हर युवा की समस्या है. इस समस्या को लघु उद्योग के द्वारा हल किया जा सकता है. हमारे शिक्षा व्यवस्था में भी बदलाव लाया जा रहा है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यवसायिक जानकारी कम उम्र में मिल जाती हैं. बहुत से युवा कम उम्र में ही अपना लघु उद्योग शुरू कर देते |सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के नये-नये योजनाओ को लाती है. जिसका युवा लाभ उठा सकते हैं. ज्यादातर लघु उद्योग कौशल ( Skill ) पर आधारित होते है. इसमें आप को कोई तकनीकी या उस लघु उद्योग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है और उसके बाद आप इसकी शुरूआत करते हैं. इसके द्वारा आप अपनी और अपने परिवार की इच्छाओ और आवश्यकताओ को पूरा कर सकते हैं. लघु उद्योग को शुरू करने के लिए कम पैसो की आवश्यकता होती है. लाभ बढ़ने में लघु उद्योग को एक बड़े व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकते हैं.कृषि के क्षेत्र में बहुत ज्यादा ही संभावनाएं है. अगर कोई अच्छी ढंग से कृषि का कार्य करे तो वो महीने के लाखों रूपये कमा सकता है. कृषि के कार्य में परिश्रम अधिक करना पड़ता हैं. कृषि जन सब निस्वार्थ कड़ी महान करते है ताकि हम लोगो को अनाज दाना प्राप्त हो जाए , हमे उनका सम्मान करना चाहिए तथा उनका आभार करना चाहिए साथ ही उनको भड़ावा देना चाहिए ।

    Please Mark Me As Brainliest

    Reply

Leave a Comment